हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना नगरः तेज हवा से जंगल में लगी आग, मुश्किल से पाया गया काबू

यमुना नगर के वन विभाग के कालेसर रेंज में अचानक आग लग गई. जिसे दमकल विभाग की मदद से मुश्किल से काबू किया गया.

yamuna-nagars-kalesar-range-caught-fire
yamuna-nagars-kalesar-range-caught-fire

By

Published : Mar 31, 2021, 8:41 AM IST

यमुनानगरःछछरौली वन विभाग के कालेसर रेंज में आने वाली अराइयांवाला बीट में अचानक आग लग गई तेज हवाओं और जंगल में सूखी घास से 20 एकड़ तक आग फैल गई. सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया. आग जंगल के साथ लगते खेतों तक पहुंच गई थी जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने दमकल विभाग की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू किया. वन विभाग का दावा है कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःसेंटर से दूर आग लगी तो अग्निशमन केंद्र को नहीं पता कहां से भरना होगा पानी ?

वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि अराइयांवाला बीट के जंगल में आग लग गई है वह मजदूरों और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. और आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ज्यादा होने की वजह से दमकल विभाग को सूचित किया गया. वहीं उन्होंने दावा किया है कि आग लगने से जंगल की वनस्पति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. जंगल में खड़े सूखे घास फूस में ही आग लगी थी जिसे काबू कर लिया गया है.

यमुना का वन क्षेत्र

ये भी पढ़ेंःकरनालः फसल कटाई का सीजन आ गया है, आग लगने पर ऐसे मांगें मदद

वन विभाग का कहना है कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है. आपको बता दें कि 1 महीने में जंगल में कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है. हर बार वन विभाग के अधिकारी यही कहते हैं कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी पुलिस भी केस दर्ज करती है. लेकिन आग शांत होने के बाद यह मामला भी शांत हो जाता है, अब देखना होगा इस मामले की जांच में क्या निकल कर सामने आएगा.

ये भी पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: करनाल में इन दो कारणों से लगती है सबसे ज्यादा आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details