यमुनानगरःछछरौली वन विभाग के कालेसर रेंज में आने वाली अराइयांवाला बीट में अचानक आग लग गई तेज हवाओं और जंगल में सूखी घास से 20 एकड़ तक आग फैल गई. सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया. आग जंगल के साथ लगते खेतों तक पहुंच गई थी जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने दमकल विभाग की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू किया. वन विभाग का दावा है कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंःसेंटर से दूर आग लगी तो अग्निशमन केंद्र को नहीं पता कहां से भरना होगा पानी ?
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि अराइयांवाला बीट के जंगल में आग लग गई है वह मजदूरों और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. और आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ज्यादा होने की वजह से दमकल विभाग को सूचित किया गया. वहीं उन्होंने दावा किया है कि आग लगने से जंगल की वनस्पति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. जंगल में खड़े सूखे घास फूस में ही आग लगी थी जिसे काबू कर लिया गया है.