यमुनानगर: गुरुवार को यमुनानगर के दमला गांव में पंचायती जमीन को लेकर स्थिति तनाव पूर्ण हो गई. गांव के कुछ लोगों का आरोप है कि पंचायती जमीन पर एक निजी क्लीनिक खोल दिया है, जिसके लिए कहा सुनी हुई और ये कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी.
आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने क्लीनिक में भी तोड़फोड़ की है. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आने तक लड़ाई झगड़ा चल रहा था. पुलिस ने झगड़ा सुलझाने की कोशिश की, लेकिन मारपीट नहीं थमी, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल इस्तेमाल करना पड़ा.
विवादित जमीन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, देखिए वीडियो ये पढ़ें-हरियाणा: प्यार में आई दरार तो गर्लफ्रेंड के सामने वीडियो कॉल पर लगा ली लाइव फांसी
पुलिस के बीच बचाव और हल्का बल प्रयोग से नाराज कुछ लोग पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे. एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि पुलिस ने बेवजह है कई लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया है महिला ने बताया कि इन्होंने आव देखा ना ताव और लोगों पर हमला कर दिया.
इस क्लीनिक को लेकर हुआ विवाद वहीं मौके पर पहुंचे पटवारी ने बताया कि उन्हें यहीं आकर पता चला कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इन लोगों को समझाने की कोशिश की और कानूनगो से पैमाइश लेने की सलाह दी लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी.
ये भी पढ़िए:शर्मनाक: यमुनानगर में 13 साल की मासूम हुई 5 महीने की गर्भवती, रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप