हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: फैक्ट्री में आग लगने से करीब एक दर्जन मजदूर झूलसे, गैस लीकेज के कारण लगी आग - workers scorched in factory fire in yamunanagar

यमुनानगर के इंडस्ट्रियल एरिया में एल्युमिनियम प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीकेज की वजह से पूरी फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसके कारण करीब एक दर्जन मजदूर और कर्मचारी गम्भीर रूप से झुलस गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फैक्ट्री में आग लगने से करीब एक दर्जन मजदूर झूल

By

Published : Sep 16, 2019, 11:25 PM IST

यमुनानगर:जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में एल्युमिनियम प्रोडक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में गैस लीकेज की वजह से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरी फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसके कारण फैक्ट्री में कार्य करने वाले करीब एक दर्जन कर्मचारी झुलस गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

हादसे में झुलसे अनिल ने बताया कि वो काम कर रहे थे तभी अचानक गैस लीकेज हुई और पूरी फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई. उन्होंने बताया कि आग इतनी अचानक लगी कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. हम जबतक कुछ समझते तब तक फ्लेम भयंकर आग में तब्दील हो गई थी.

फैक्ट्री में आग लगने से करीब एक दर्जन मजदूर झूल

इसे भी देखें: बहादुरगढ़: HSIIDC सेक्टर 16 फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंचे जिला फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया कि जैसे ही उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि भयंकर आग लगी हुई थी. गैस लीकेज की वजह से आग और फैल गई थी. जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वहीं झुलसे हुए घायलों का इलाज कर रहे डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि उनके पास 8 लोग आए थे, जिसमें से 4 लोग 70 से 80 प्रतिशत तक झुलसे हुए थे. उन्हें तत्काल पीजीआई रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details