हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: प्लाई फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत, शरीर के हुए छोटे-छोटे टुकड़े - haryana news in hindi

यमुनानगर में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अहलुवाला की प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाला युवक की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो (Ply factory worker death Yamunanagar) गई.

Ply factory worker death Yamunanagar
यमुनानगर: प्लाई फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत, शरीर के हुए छोटे-छोटे टुकड़े

By

Published : Jan 10, 2022, 10:39 PM IST

यमुनानगर: जिले में सोमवार को प्लाई फैक्ट्री में हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की बेहद दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल यहां थाना सदर जगाधरी के क्षेत्र अहलुवाला में प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाला युवक की मशीन की चपेट में आने से मौत (Ply factory worker death Yamunanagar) हो गई. बता दें कि युवक कमलजीत पत्ता काटने वाली मशीन पर काम कर रहा था. इसी दौरान कमलजीत मशीन की चपेट में आ गया और देखते ही देखते कमलजीत के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए.

बता दें कि कमलजीत पिछले कई सालों से प्लाई की चिपर पत्ता फैक्ट्री में (Ply factory machine in Yamunanagar) काम कर रहा था. सोमवार को जब वह मशीन पर काम कर रहा था तो अचानक से मशीन में हाथ चले जाने के बाद मशीन ने कमलजीत को अपनी तरफ खींच लिया और मशीन में चले जाने से उसकी मौत हो गई. वहीं हादसा होते ही आस-पास काम करने वाले कर्मचारियों ने इसकी सूचना कमलजीत के परिजनों व पुलिस को दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

वहीं मृतक कमलजीत के परिजनों का कहना है कि उनके पास फोन गया था कि कमलजीत मशीन में आ गया है. जब यहां आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी और शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े बिखरे पड़े थे. हमको भी नहीं पता कि यह सब अचानक से कैसे हुआ. मृतक कमलजीत की उम्र 42 साल बताई जा रही है. वहीं उसके परिवार में तीन बच्चे भी है. गौरतलब है कि कमलजीत पिछले कई सालों से इसी फैक्ट्री में काम कर रहा था. लेकिन सोमवार को अचानक ये हादसा होने से कमलजीत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

ये भी पढ़ें-नूंह में दर्दनाक हादसा, मिट्टी में दबने से 4 लड़कियों की मौत, एक घायल

वहीं पर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि उनको सूचना मिली थी कि एक प्लाई फैक्ट्री में लेबर के एक व्यक्ति की मशीन में आ जाने से मौत हो गई. मौके पर आकर देखा तो मृतक व्यक्ति के शरीर के चिथड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे. जांच अधिकारी ने कहा कि परिजन जो भी बयान देंगे उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वह पिछले कई सालों से इस फैक्ट्री में कार्य कर रहे हैं. लेकिन आज जब वह इस मशीन पर काम कर रहा था तो अचानक से मशीन में आ गया. जब तक किसी का ध्यान जाता, तब तक कमलजीत के मशीन में आ जाने से शरीर के टुकड़े टुकड़े हो चुके थे. हम लोगों ने भागकर मशीन को बंद किया और उसके बाद उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details