हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगरः प्लाईवुड फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत - प्लाइवुड फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत

यमुनानगर स्थित बाला जी प्लाईवुड फैक्ट्री में मशीन पर काम करते समय में बिहार के मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई.

प्लाईवुड फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत

By

Published : Oct 30, 2019, 6:11 PM IST

यमुनानगर: मंगलवार को यमुनानगर स्थित बाला जी प्लाईवुड फैक्ट्री में मशीन पर काम करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के जिला बक्सर के छपरा गांव निवासी बजिंदर सिंह व उसका भाई संजय जोड़ियां नाका स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते थे और फैक्ट्री के पास ही क्वार्टर में रहते थे. शाम को मशीन पर काम करते समय संजय साइड में बैठकर चाय पीने लग गया और बजीदर सिंह मशीन पर ही काम कर रहा था. उसी दौरान उसे करंट लगा, जिस कारण वह बुरी तरह से झुलस गया.

प्लाईवुड फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत

आसपास मौजूद लोगों ने उसे शहर के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details