यमुनानगर: जिले के सदर जगाधरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने उसे नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बुलाया. जब महिला उसके पास पहुंची तो नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपित के दो साथियों ने भी महिला के साथ गलत काम किया. किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूट कर भागी और मामले की पुलिस को शिकायत दी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कुल्हाड़ी से पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालात में भर्ती
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक जनवरी 2020 को यह घटना घटित हुई. महिला ने शिकायत में बताया कि उसके घर पर अशोक कुमार का आना जाना था. इस दौरान अशोक ने उसे नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और वह उसके झांसे में आ गई. जनवरी महीने में अशोक ने दस्तावेज लेकर उसे मिलने के लिए बुलाया और जब महिला उससे मिलने गई तो आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया.