हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: महिलाएं घर में मास्क बनाकर फ्री में बांट रही हैं - corona virus yamunanagar

यमुनानगर की मधु कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं एक नई सोच के साथ काम कर रही हैं. ये महिला कोरोना के खोफ के चलते लोगों को मास्क उपलब्ध हो इसीलिए घर में बैठकर मास्क बनाने का काम कर रही हैं.

women are making masks at home to avoid corona virus in yamuanagar
women are making masks at home to avoid corona virus in yamuanagar

By

Published : Mar 19, 2020, 5:56 PM IST

यमुनानगर: मधु कॉलोनी में एक घर के अंदर ही मास्क बनाने का कार्य कर रही महिलाएं मुफ्त में मास्क बना रही हैं, ताकि करोना वायरस जैसी महामारी से लोगों का बचाव हो सके. इस वायरस के चलते हैंड सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री काफी बढ़ गई है.

वहीं थोड़े से मुनाफे के चक्कर में कुछ लालची लोगों ने इसकी कालाबाजारी भी शुरू कर दी है. जिससे 10 रुपये में बिकने वाला मास्क आज 80 रुपये तक बिक रहा है. इसी के मद्देनजर समाज की भलाई करने वाले कुछ अच्छे लोग भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में ये महिलाएं मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं, जो के एक एनजीओ की मदद से मुफ्त में लोगों में बांटे जाएंगे.

कोरोना वायरस से बचने के लिए ये महिलाएं घर में बना रही मास्क, देखें वीडियो

ये कार्य कर रही एक महिला विनोद ने बताया कि उन्हें किसी एनजीओ की तरफ से मास्क बनाने का ऑफर मिला था, जिसे पूरा करने के लिए परिवार के लोगों के साथ-साथ आस-पड़ोस की महिलाएं भी योगदान दे रही हैं. इसके लिए रॉ-मटिरियल एनजीओ ने ही उन्हें दिया है.

ये भी पढ़ें-धरती की सबसे प्राचीन सभ्यता राखीगढ़ी को देखने पूरी दुनिया के लोग हरियाणा आएंगे!

उन्होंने बताया कि जब भी समय मिलता है वो मास्क बनाने बैठ जाती हैं और इसके इस कार्य को पूरा करने के लिए वो किसी तरह का कोई भी पैसा नहीं ले रही हैं. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं में से जो बेहद गरीब हैं उन्हें वो अपनी तरफ से ही कुछ मदद कर देती हैं.

एक अन्य महिला सोनिया ने बताया कि वो प्रतिदिन 500 से 1000 मास्क बना रही हैं. जैसे ही घर के कामों से उन्हें फुर्सत मिलती है वो मास्क बनाने के लिए बैठ जाती हैं. उद्देश्य यही है कि इससे आमजन को फायदा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details