यमुनानगर: मधु कॉलोनी में एक घर के अंदर ही मास्क बनाने का कार्य कर रही महिलाएं मुफ्त में मास्क बना रही हैं, ताकि करोना वायरस जैसी महामारी से लोगों का बचाव हो सके. इस वायरस के चलते हैंड सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री काफी बढ़ गई है.
वहीं थोड़े से मुनाफे के चक्कर में कुछ लालची लोगों ने इसकी कालाबाजारी भी शुरू कर दी है. जिससे 10 रुपये में बिकने वाला मास्क आज 80 रुपये तक बिक रहा है. इसी के मद्देनजर समाज की भलाई करने वाले कुछ अच्छे लोग भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में ये महिलाएं मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं, जो के एक एनजीओ की मदद से मुफ्त में लोगों में बांटे जाएंगे.
ये कार्य कर रही एक महिला विनोद ने बताया कि उन्हें किसी एनजीओ की तरफ से मास्क बनाने का ऑफर मिला था, जिसे पूरा करने के लिए परिवार के लोगों के साथ-साथ आस-पड़ोस की महिलाएं भी योगदान दे रही हैं. इसके लिए रॉ-मटिरियल एनजीओ ने ही उन्हें दिया है.