हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर की रेलवे कॉलोनी में महिला का गला रेतकर हत्या - crime news radaur

रादौर की रेलवे कॉलोनी में बीती रात एक महिला का गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Woman murder in railway colony of Radaur
रादौर की रेलवे कॉलोनी में महिला का गला रेतकर हत्या

By

Published : Jun 24, 2020, 1:19 PM IST

यमुनानगर: फरकपुर इलाके की रेलवे कॉलोनी में देर शाम एक 57 वर्षीय महिला का गला रेत कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला का शव नग्न हालत में फ्रीज के पास मिला. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद यमुनानगर एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

बताया जा रहा कि मृतक महिला रेलवे की कैंटीन में काम करती थी और वो घर में अकेली ही रहती थी. जानकारी के अनुसार शाम को जब दूधवाला उनके घर आया तो उसने दरवाजा खटखटाया. लेकिन दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी.

रादौर की रेलवे कॉलोनी में महिला का गला रेतकर हत्या

वहीं पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने जब मृतक महिला के दरवाजे को धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया. जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और सामने महिला का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़िए:प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में 110 टेक्निकल एपरेंटिस लगाने को मिली मंजूरी

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं. फिलहाल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details