हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: शॉर्टकट लेना महिला को पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत - यमुनानगर महिला को ट्रेन ने मारी टक्कर

यमुनानगर में एक 50 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (Train accident) हो गई. महिला यमुना पर बने पुल को पार कर रही थी की तभी वो मालगाड़ी की चपेट में आ गई. फिलहाल महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Yamunanagar train hit woman
हरियाणा: शॉटकट रास्ता लेना महिला को पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

By

Published : Aug 5, 2021, 8:49 PM IST

यमुनानगर: गुरुवार को जगाधरी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (Train accident) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यमुना नदी के ऊपर बने रेलवे पुल (Railway bridge) को क्रॉस करते समय महिला को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि 72 घंटे तक इंतजार किया जाएगा फिर उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

मामले की जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि महिला के हाथ पर नरबीर सिंह नाम लिखा हुआ है. लेकिन उसके पास से किसी तरह का कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक महिला की उम्र करीब 50 साल है और उसकी शिनाख्त के लिए शव को यमुनानगर मॉर्चरी में रखवा दिया गया है और आसपास के इलाकों में इसकी पहचान के लिए तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस जिले में एक ही परिवार के 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

आपको बता दें कि यमुनानगर के इस रेलवे पुल पर आए दिन लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं. कई बार रेलवे पुलिस ने यहां से गुजरने वाले लोगों को रोकने के लिए अभियान भी चलाया था लेकिन फिर भी यमुना नदी पार करने के लिए लोग शॉर्टकट के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हैं. इस पुल को तभी खूनी पुल नाम के नाम से भी जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details