यमुनानगर: गुरुवार को जगाधरी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (Train accident) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यमुना नदी के ऊपर बने रेलवे पुल (Railway bridge) को क्रॉस करते समय महिला को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि 72 घंटे तक इंतजार किया जाएगा फिर उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
मामले की जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि महिला के हाथ पर नरबीर सिंह नाम लिखा हुआ है. लेकिन उसके पास से किसी तरह का कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक महिला की उम्र करीब 50 साल है और उसकी शिनाख्त के लिए शव को यमुनानगर मॉर्चरी में रखवा दिया गया है और आसपास के इलाकों में इसकी पहचान के लिए तफ्तीश शुरू कर दी गई है.