यमुनानगर: यमुनानगर के भूड़कलां गांव में बुधवार को पश्चिमी यमुना नहर में पुल के पास एक महिला का शव तैरता हुआ मिला है. महिला का शव मिलते ही आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 50 साल लग रही है. हलांकि अभी महिला कौन है और कहां की रहने वाली है. इस बात की जानकारी पता नहीं चल पाई है. गांव वालों से भी पूछताछ की गई है लेकिन अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल यमुना नदी के किनारे लगते गांवों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या या आत्महत्या का भी खुलासा हो पाएगा