हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में बोनट पर शराब पार्टी, 4 युवक गिरफ्तार एक पुलिसकर्मी सस्पेंड

यमुनानगर में एक युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर बीच सड़क पर शराब पी रहा था. पुलिस ने जब युवक को समझाया तो उसने पुलिस के साथ अभद्रता की. इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार युवकों की गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

wine party in yamunanagar

By

Published : Nov 6, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 3:15 PM IST

यमुनानगर: पाश इलाके मॉडल टाउन में बीच सड़क कार के बोनट पर शराब पी कर पुलिस के साथ गुंडागर्दी करने के मामले में डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकों पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं.

गाड़ी के बोनट पर शराब पीते युवक
मामला यमुनानगर का है. यहां बीच सड़क पर कुछ दबंग युवकों ने अपनी कारें खड़ी कर दी उसके बाद कार के बोनट पर ही पार्टी शुरू कर दी. खुलेआम सड़क पर युवक कार की बोनट पर शराब रखकर पीने लग गए. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.

क्लिक कर देखें वीडियो.

पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

डीएसपी हेड क्वार्टर का कहना है कि अभी भी मामले की जांच की जा रही है और इस घटना में शामिल पकड़े गए इन 4 युवकों में पूछताछ की जा रही है ताकि इस घटना में अगर कोई और भी शामिल है तो उसे गिरफ्तार किया जा सके. इनमें से एक गुलशन नाम का युवक है जिस पर पहले भी दो-तीन अपराधिक मामले हैं. वायरल वीडियो में मौके पर गए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है.

आरोपियों ने मानी अपनी गलती

आरोपी युवकों की गाड़ी पर जगाधरी से बीजेपी विधायक और हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कंवरपाल गुर्जर की फोटो लगी थी. वहीं आरोपी युवकों का कहना है कि गाड़ी में जिस नेता की फोटो लगी थी, उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. वो किसी रिश्तेदार की गाड़ी लेकर आए थे. उन युवकों का भी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं आरोपियों ने यूं खुले में शराब पीने के मामले में अपनी गलती भी स्वीकार की है.

क्या है मामला ?
घटना शहरी यमुनानगर थाना इलाके की है, वीडियो में एक युवक जगाधरी से बीजेपी विधायक और हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कंवरपाल गुर्जर की की फोटो लगी गाड़ी पर बैठकर ठेके के सामने शराब पी रहा हैं और कई और गाड़ियां भी उसके साथ खड़ी हैं. पुलिस वाला युवकों से रिक्वेस्ट करके उनको वहां से भेज देता है. इस पूरे घटनाक्रम का पुलिस ने वीडियो भी बना लिया.

ये भी पढ़ें:-फतेहाबादः किसान बोले, 'पराली पर सरकार हमें कर रही परेशान, ज्यादा किया तो कर लेंगे आत्महत्या'

पुलिस के सामने हूटर बजाता युवक
जब पुलिस उस युवक को समझाने के लिए सामने आती है तो भी वो युवक वहां से नहीं उठता है. उसी दरम्यान पुलिस कर्मी किसी से उसकी बात फोन पर बात कराता है, लेकिन वह गाड़ी से नहीं उतरता. वहां गाड़ी पर बैठा युवक पुलिस कर्मचारी राजेंद्र को धमकाता नजर आता है. बाद में जब युवक कार लेकर चलता है तो पुलिस के सामने बार-बार हूटर बजाता है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details