यमुनानगर:बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना यमुनानगर के नई वाला गांव की है.
पति की हत्या कर टॉयलेट में डाला शव
यह घटना 30 सितंबर की है. जब नसरीना नाम की महिला ने अपने पति की हत्या करके शव को टॉयलेट के गड्ढे में डाल दिया था और पति के लापता होने की शिकायत रंजीतपुर पुलिस चौकी में दर्ज करवाई.
दो दिन बाद देवर को बताई पूरी घटना
जब उसके देवर को शक हुआ तो उसने अपने पति की हत्या की बात अपने देवर को बताई. जिसके बाद देवर गांव के लोगों के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और वहां जाकर पूरी जानकारी दी. पुलिस ने शक के आधार पर नसरीना को हिरासत में ले लिया है.
पत्नी ने पति की हत्या कर टॉयलेट के गढ्डे में डाला, देखें वीडियो ये भी जाने- हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिसने प्रधानमंत्री को झुका दिया, लेकिन उसके अपने ही ले डूबे!
इस कारण की थी हत्या
पुछताछ के दौरान नसरीना ने बताया कि रात को उसका पति शराब पीकर घर आया था. उसके बाद पति नसरीना से मारपीट करने लगा था. नसरीना तंग आकर अपने पति के आंखों में लाल मिर्च डाल दी. उसके बाद अपने पति का गला दबा दिया उसके बाद उसे रस्सी से बांधकर ग्रिल में लटका कर मार डाला था. इस घटना के बारे में किसी को भी पता नहीं था. नसरीना ने हत्या करने के बाद उसे टॉयलेट के गढ्डे में डाल दिया था.
फिलहाल पुलिस ने पत्नी नसरीना को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच चल रही है.