यमुनानगर: प्रदेश में आज से मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में भी आज 2 शिफ्ट में 110 किसानों की गेहूं की खरीद हुई. जिला उपायुक्त के साथ-साथ एसडीएम जगाधरी ने आज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पूरे हरियाणा में आज से अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इसके लिए एसडीएम और जिला उपायुक्त के साथ-साथ कई अधिकारियों ने मंडियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
एसडीएम जगाधरी दर्शन कुमार ने बताया कि पहले जगाधरी सब डिवीजन में तीन सेंटर हुआ करते थे लेकिन अब करोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सरकार के निर्देशों के अनुसार सेंटरों को बढ़ाया गया है और अब 31 सेंटर बनाए गए हैं, जबकि पूरे जिले में 113 सेंटर बनाए गए हैं. ताकि किसानों को किसी तरह की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.