हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: पहले दिन दो शिफ्ट में 110 किसानों की गेहूं खरीदी गई

यमुनानगर में सोमवार से अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इसके लिए एसडीएम और जिला उपायुक्त के साथ-साथ कई अधिकारियों ने मंडियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

wheat purchase in Yamuna Nagar
यमुनानगर की अनाज मंडियों में हुई गेहूं की खरीद शुरू

By

Published : Apr 20, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 6:55 PM IST

यमुनानगर: प्रदेश में आज से मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में भी आज 2 शिफ्ट में 110 किसानों की गेहूं की खरीद हुई. जिला उपायुक्त के साथ-साथ एसडीएम जगाधरी ने आज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पूरे हरियाणा में आज से अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इसके लिए एसडीएम और जिला उपायुक्त के साथ-साथ कई अधिकारियों ने मंडियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

यमुनानगर की अनाज मंडियों में हुई गेहूं की खरीद शुरू

एसडीएम जगाधरी दर्शन कुमार ने बताया कि पहले जगाधरी सब डिवीजन में तीन सेंटर हुआ करते थे लेकिन अब करोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सरकार के निर्देशों के अनुसार सेंटरों को बढ़ाया गया है और अब 31 सेंटर बनाए गए हैं, जबकि पूरे जिले में 113 सेंटर बनाए गए हैं. ताकि किसानों को किसी तरह की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

कोरोना वायरस कारण से बचाव के चलते मंडियों में आने वाले किसानों के वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है और साथ ही साथ उनको मास्क भी दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि आज सुबह 50 और शाम को 50 किसान अपनी फसल लेकर मंडी में आएंगे. कल इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत अब तक 75 परसेंट किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. 30 जून तक किसानों की फसल मंडियों में खरीदी जाएगी.

ये भी पढ़ें- कैथलः गेहूं काटने के बाद भी किसान चिंतित, कहीं बारिश न बर्बाद कर दे मेहनत

Last Updated : Apr 20, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details