यमुनानगर: राज्य में 20 अप्रैल यानि सोमवार से गेंहू की खरीद शुरू कर दी जाएगी. इसी को लेकर रविवार को रादौर की एसडीएम पूजा चांवरिया ने मार्केट कमेटी में आढ़तियों व अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर उन्होंने कोरोना के मद्देनजर फसल खरीद को लेकर बनाए गए नियमों के बारे में अवगत कराया.
बैठक के बाद एसडीएम पूजा चांवरिया ने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए मार्केट कमेटी द्वारा एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजकर सूचित किया जाएगा और निर्धारित किसान ही अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि पहले दिन मात्र 25 किसान ही फसल बेच सकेंगे और बाद में एसएमएस भेजने के साथ ही सरपंचों के माध्यम में सूचना चस्पा भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !
वहीं उन्होंने कहा कि अगर एसएमएस भेजने के बाद भी किसान की फसल बेचने के लिए तैयार नहीं है, तो किसानों को बिल्कुल भी विचलित होने की जरूरत नहीं है. जब उनकी फसल बेचने के लिए तैयार हो जाए तो वो इसकी जानकारी मार्केट कमेटी के अधिकारी को दे सकते हैं. जिसके बाद उनकी फसल की खरीद कर ली जाएगी.
कोरोना माहमारी के चलते इस बार अनाज मंडी में सरकार के आदेशों पर 50 किसानों की सुबह और 50 किसानों की शाम को फसल की खरीद की जाएगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके. सोमवार से रादौर, जठलाना व गुमथला अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी.
तीनों मंडियों में हेफेड़ व वेयरहाऊस विभाग की ओर से गेंहू की खरीद की जायेगी. रादौर अनाज मंड़ी मेंं हेफेड़ की ओर से मंगलवार, वीरवार व शनिवार के अलावा जठलाना व गुमथला की अनाज मंडियों में खरीद की जायेगी. वहीं वेयरहाऊस की ओर से रादौर अनाज मंड़ी में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को गेंहू की खरीद की जायेगी.
ये भी पढ़ें-अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स