यमुनानगर: सोमवार देर शाम हुई बरसात गेंहू उत्पादक किसानों पर आफत बनकर बरसी. बरसात से जहां गेंहू की कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है, वहीं खेतों में कटी फसल के भी खराब होने की आशंका ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
रादौर: लॉकडाउन की राहत के बीच बरसात बनी किसानों के लिए आफत - rain in radaur
रादौर में बरसात किसानों के ऊपर आफत बन कर टूटी है. बरसात के कारण गेहूं की फसल की कटाई का काम प्रभावित हो रहा है.
![रादौर: लॉकडाउन की राहत के बीच बरसात बनी किसानों के लिए आफत wheat crop affected due to rain in radaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6877968-thumbnail-3x2-dfd.jpg)
बरसात बनी गेंहू उत्पादक किसानों के लिए आफत
लॉकडाउन की राहत के बीच बरसात बनी किसानों के लिए आफत
प्रभावित किसान राजकुमार ने बताया कि बरसात से जहां गेहूं की फसल कटाई का कार्य प्रभावित होगा, वहीं इसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. लॉकडाउन के कारण जहां गेंहू की फसल की कटाई का कार्य पहले ही लेट हुआ है, वहीं इस वक्त बरसात के कारण किसानों पर ये दोहरी मार पड़ी है. ऐसे में बरसात से कटी फसल के भीग जाने के कारण इसे अब दो से तीन दिन का समय सुखाने के लिए किसानों को अतिरिक्त लेबर भी करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-पानीपत: सरकार और आढ़तियों की लड़ाई में पिस रहा किसान