यमुनानगर: 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेगीं. ऐसे में व्यापारियों की इस बजट से क्या उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत ने युनानानगर के व्यापारियों से बात की और जाना की वो बजट के क्या चाहते हैं.
'ट्रांसपोर्ट उद्योग से भ्रष्टाचार खत्म करे सरकार'
ट्रांसपोर्ट उद्योग से जुड़े हुए व्यापारियों का कहना है कि इस उद्योग में मुनाफा कम और नुकसान ज्यादा होने लगा है और ये डूबता हुआ जहाज है. उन्होंने मांग की कि इस व्यापार में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए.
'सरकार की नीति स्पष्ट हो'
व्यापार मंडल हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल का कहना है कि सरकार की तरफ से सब कुछ स्पष्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार एफएसएसएआई लाइसेंस दे रही है जिसमें कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है कि ये लाइसेंस कितने समय के लिए वैद्य रहता है और बार-बार फीस लेने से भी व्यापारी पीड़ित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को जितनी फीस लेनी है एक ही बार ले ले.