हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका - यमुना का जलस्तर बढ़ा

हथिनी कुंड बैराज से 1 लाख 43 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है. हथनीकुंड बैराज से इतनी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी के साथ लगते इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी

By

Published : Aug 14, 2019, 10:26 PM IST

यमुनानगर:पिछले 24 घंटे में बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे यमुना नदी एक बार फिर उफान पर है.

हथिनी कुंड बैराज से यमुना में दिल्ली की तरफ जाने वाले पानी की रफ्तार 1 लाख 43 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है. ये पानी 72 घंटों के भीतर दिल्ली के निचले इलाकों के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है. जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तरी क्षेत्रों में अगर बारिश बढ़ती है तो ये जलस्तर और भी बढ़ सकता है.

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, देखें वीडियो

यमुना के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर हथिनी कुंड बैराज से सटे और यमुना के निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. हथिनी कुंड बैराज में 1 लाख 43 हजार क्यूसिक पानी मापा गया. यमुना से सटे और निचले इलाकों में ढोल से मुनादी करवाई जा रही है. गांव के सरपंचों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. 15 जून से ही फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details