नारनौल: सीआईए ने 10 हजार इनामी बदमाश विक्रम उर्फ बलडु को आज सुबह उसके मकान के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसको आज नारनौल कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. बलडु के खिलाफ और इसके साथी विक्की डोहर पर 10 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की हुई थी. पुलिस को इन दोनों आरोपियों को कई दिनों से तलाश थी. जो आज सुबह सीआईए पुलिस ने विक्रम उर्फ बलडु को गिरफ्तार किया है.
आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
आज सुबह सीआईए पुलिस को पता चला कि विक्रम उर्फ बलडु अपने मकान कैलाश नगर नारनौल पर आया हुआ है. जो सूचना मिलते ही तुरन्त सीआईए इंचार्ज अब्बास खान अपने कर्मचारियों के साथ विक्रम उर्फ बलडु के मकान पर पहुंचे. जो तुरंत सीआईए टीम ने मौके पर पहुंचकर बलडु को गिरफ्तार किया है. जिसको न्यायालय नारनौल में पेश करके आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
10 हजार इनाम की थी घोषणा
अजित उर्फ जमानतरी वासी, मंजू उर्फ मंजुड़ा वासी खातोली दोनों गुटों में आपस मे एक दूसरे पर फायर हुए थे. जिनके खिलाफ थाना नांगल चौधरी में अभियोग दर्ज हुआ था. जिसमें विक्रम उर्फ बलडु भी शामिल था और बलडु के खिलाफ थाना शहर नारनौल में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे पुलिस को विक्रम उर्फ बलडु की तलाश थी. पुलिस अधीक्षक दीपक साहरन के संज्ञान में भी ये मामला लाया गया था कि बलडु और इसका एक साथी विकी डोहर की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम की घोषणा की हुई है.
ये भी पढ़े- STF हिसार को मिली बड़ी कामयाबी, 1.30 लाख के अफीम के साथ 2 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने भी इनकी गिरफ्तारी के लिए ओर अधिक प्रयास करने के आदेश दिए हुए थे. तभी से नारनौल सीआईए की इन पर नजर थी. जो सुबह पता चलते ही बलडु को सीआईए नारनौल ने उसके मकान के सामने से गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही दूसरे आरोपी विकी डोहर को भी गिरफ्तार किया जाएगा.