यमुनानगर:गधोला टोल प्लाजा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में टोल प्लाजा पर आते जाते लोग जूतों और चप्पलों से पीएम मोदी, सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पोस्टरों को मारेत हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि कार सवार लोग टोल प्लाजा पर उतर रहे हैं और टोल प्लाजा पर पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम के पोस्ट लगे हुए हैं, जिनपर लोग जूते और चप्पल बरसा रहे हैं. ये एक वायरल वीडियो है, इसलिए ये कहा नहीं जा सकता है कि ये कहां और कबका है. हालांकि वीडियो में नजर आ रहा टोल गधोला टोल प्लाजा ही लग रहा है.