यमुनानगर: जिले के एक गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों की रस्सियों से बांधकर कुछ ग्रामीण ने पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा है कि उनके पास किसी की कोई शिकायत नहीं आई है.
दो युवकों को ट्रैक्टर से बांधकर पीटा
यमुनानगर के एक गांव की वायरल वीडियो में दो युवक ट्रैक्टर से रस्सियों से बांधे हुए नजर आ रहे हैं. आसपास मौजूद कुछ लोग कैमरा पकड़े वीडियो बनाते हुए दिखते हैं. वायरल वीडियो में पहले ग्रामीण एक युवक को पकड़ते हैं और फिर उसके हाथ बांध देते हैं. ग्रामीण युवक से मोबाइल चोरी के बारे में बातचीत करते हैं. बातचीत में वह युवक बताता है कि मोबाइल उसी ने चोरी किया है.
हरियाणा में चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रैक्टर से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल युवक चोरी करने की बात कबूल रहे
ये युवक पहले मोबाइल सड़क पर फेंकने की बात कहता है. बाद में कुछ ग्रामीण उसके साथ मारपीट करते हैं तो वह अपने घर पर मोबाइल रखा होने की बात कहने लगता है. युवक बताता है कि मोबाइल उसके घर पर है. किसी को भी उसके साथ भेज दो वह मोबाइल दे देगा. दूसरा युवक भी उसी युवक के साथ मोबाइल चोरी की बात में साथ देने की बात कहता नजर आता है.
पुलिस को नहीं दी गई शिकायत
वीडियो में आगे ग्रामीण उसे गालियां देते हैं और कहते हैं कि अगर उन्हें मोबाइल नहीं मिला उसे और मारेंगे. इस दौरान आसपास खड़े बाकी लोग बोलते हैं कि ये युवक नशे के लिए चोरी करता है. एक ग्रामीण तो ये भी कहता है कि आरोपी उनके घर से भैंसा भी खोलने की कोशिश कर चुके हैं. हालांकि पुलिस को इस मामले की कोई शिकायत नहीं दी गई है. जिसके चलते पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन ये वीडियो आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बदमाशों ने धारदार हथियारोंं से एक घर पर बोला हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात