यमुनानगर: रविवार को यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. रैली में कांग्रेस के हुड्डा गुट के तमाम विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. इस रैली के जरिए कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन दिखाया. यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत प्रदेश के तमाम विधायक और पूर्व विधायक इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सुनने के लिए वर्करों में काफी उत्साह देखने को मिला. रैली में हजारों की संख्या में वर्कर पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत बेहद ही भावुक तरीके से की.
उन्होंने कहा कि मैं अपने मन की बात बताने आया हूं और आपके मन की बात जानने आया हूं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हरियाणा की गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार को नया नाम लेते हुए दोमुंहा सरकार करार दिया . उन्होंने कहा कि यह सरकार दो मुंह से प्रदेश को लूटने का काम कर रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेरोजगारी और महंगाई पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन आ गया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच से बुढ़ापा पेंशन 6 हजार करने, बिजली बिल 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने का हरियाणा की जनता से वादा किया.