यमुनानगर: देश में कोरोना काल के चलते कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया था, तो कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया था. ऐसे में यमुनानगर के सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव भी बंद कर दिया गया था. जिससे अब लोगों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. सरस्वती नगर में ऊंचा चंदना गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को महापंचायत का आयोजन कर पैसेंजर गाड़ियों का फिर से ठहराव करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने एकत्रित होकर अंबाला-सहारनपुर रेलवे ट्रैक जाम (railway track jam in Yamunanagar) कर दिया. हालांकि देर शाम अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण ट्रैक से उठ गए.
दरअसल यमुनानगर के सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन जोकि अंबाला से सहारनपुर (Ambala Sahranpur railway track in Yamunanagar) को जोड़ता है. इस ट्रैक पर कोरोना काल के चलते पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव रोक दिया गया था. ऐसे में पैसेंजर गाड़ियां भी इस रेलवे स्टेशन पर बिना रूके ही आगे बढ़ जाती थी. जिसके चलते आसपास के ग्रामीणों को या तो यमुनानगर या अंबाला आकर रेल का सफर करना पड़ता था. ऐसे में एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब सरस्वती रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों को रूकने के आदेश नहीं मिले, तो शुक्रवार को ऊंचा चंदना गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया.