यमुनानगर:हरियाणा के जिला यमुनानगर में 2 दिन में दो पुलिसकर्मी विजिलेंस के हत्थे चढ़ चुके हैं. शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने साढ़ौरा थाना प्रबंधक को रंगे हाथों काबू किया था. तो वहीं शनिवार को छछरौली थाना प्रबंधक का ड्राइवर संजीव भी गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस की टीम ने 10500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यमुनानगर में जहां बीते कल साढ़ौरा थाना प्रबंधक को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया था, तो वही शनिवार को जब उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. तो उसके चंद घंटों के बाद ही विजिलेंस टीम की एक बड़ी कार्रवाई यमुनानगर में ही देखने को मिली. जहां छछरौली थाना प्रबंधक का ड्राइवर संजीव 10500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया. जानकारी के मुताबिक 8 तारीख को संजीव ने नांगल निवासी लुकमान की जेसीबी नगली में डोगरा स्क्रीनिंग प्लांट के पास पकड़ा था.