यमुनानगर: केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक सभी प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात कर रही है. लेकिन यहां का प्रशासन लगातार सरकार के मंसूबो पर पानी फेर रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद करनाल में छापेमारी कर पूरे प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का संदेश दिया. वहीं यमुनानगर में बिजली निगम के एक जेई ने सरकार के दावों पर पानी फेर दिया.
10 हजार की रिश्वत के साथ जेई गिरफ्तार
यमुनानगर में विजिलेंस विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये जेई यमुनानगर में बिजली का नया मीटर लगाने गया था. जहां उसने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी. विजिलेंस ने रणनीति बनाकर जेई को रंगे हाथो दबोच लिया.
बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, देखें वीडियो प्रोफेसर कॉलोनी निवासी गौरव सेठ ने बताया कि वो जयपाल नाम का जेई जोकि मॉडल टाउन बिजली निगम में कार्यरत है, गौरव से नया मीटर लगाने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रही था. गौरव ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दी. इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने जयपाल नाम के जेई को 10 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:- नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के सदस्य मंजीत सिंह पहुंचे चंडीगढ़, विभिन्न स्कीमों की पेश की गई प्रोग्रेस रिपोर्ट
विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गौरव सेठ नाम के व्यक्ति ने एक शिकायत दी थी जो कि प्रोफेसर कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी शिकायत के अनुसार बिजली निगम में तैनात जेई जयपाल नया मीटर लगाने की आवाज में 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था. जैसे ही जयपाल गौरव के घर आया और शिकायतकर्ता से जैसे ही उसने 10 हजार लिए तो उसे तुरंत ही विजिलेंस विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल विजिलेंस विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.