हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में व्यक्ति के साथ मारपीट और गाड़ी में बैठाने का वीडियो वायरल, शराब ठेकेदार के कारिंदों पर आरोप - रादौर में मारपीट और अपहरण का वीडियो

रादौर से सरेआम एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर जबरन बुलेरो में बैठाने का वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट का आरोप शराब ठेकेदार के कारिंदों पर लगा है.

Video of kidnapping a man goes viral
रादौर में व्यक्ति के साथ मारपीट और गाड़ी में बैठाने का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 7, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 8:07 PM IST

यमुनानगर: रादौर के बकाना गांव से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग बुलेरो गाड़ी में एक व्यक्ति को जबरन बैठा कर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं. आरोप है कि जबरदस्ती करने वाले ये लोग शराब ठेकेदार के करिंदें हैं, जिन्होंने इस व्यक्ति के साथ एक कोठी में ले जाकर मारपीट की है.

पीड़ित व्यक्ति की पत्नी रीना ने बताया कि बकाना रोड पर शराब ठेके के साथ उनके पति की चाय की दुकान है. जहां आए दिन शराबी उनकी दुकान पर आकर हंगामा करते हैं. जिसके खिलाफ वो कई बार पुलिस में शिकायत कर चुके हैं. उसी की रंजिश में उसके पति के साथ ये मारपीट की गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है की वीडियो में नजर आने वाले युवकों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों का तर्क हैं कि जांच में जो भी सच्चाई निकल कर सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़िए:देखिए फतेहाबाद के 6 'स्टंटबाजों' का VIDEO, सरे बाजार ट्रैफिक पुलिस को दिखाया ठेंगा

पुलिस की माने तो पिटने वाला व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का आदि हैं. जो छोटे बच्चों को भी शराब बेचने का काम करता था और उसके खिलाफ पहले भी इस संबंध में कई मामले दर्ज हो चुके हैं.

Last Updated : Feb 7, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details