यमुनानगर: रादौर के बकाना गांव से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग बुलेरो गाड़ी में एक व्यक्ति को जबरन बैठा कर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं. आरोप है कि जबरदस्ती करने वाले ये लोग शराब ठेकेदार के करिंदें हैं, जिन्होंने इस व्यक्ति के साथ एक कोठी में ले जाकर मारपीट की है.
पीड़ित व्यक्ति की पत्नी रीना ने बताया कि बकाना रोड पर शराब ठेके के साथ उनके पति की चाय की दुकान है. जहां आए दिन शराबी उनकी दुकान पर आकर हंगामा करते हैं. जिसके खिलाफ वो कई बार पुलिस में शिकायत कर चुके हैं. उसी की रंजिश में उसके पति के साथ ये मारपीट की गई है.