यमुनानगरः 23 मई को लोकसभा के नतीजे घोषित होते ही पूरे देश में मोदी सरकार की वापसी को रामराज्य की पुन: वापसी के रूप में मनाया जा रहा है. हरियाणा के यमुनानगर में तो बीजेपी की इस जीत को दिवाली के दिन की तरह धूमधाम से मनाया जा रहा है.
विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने अपने घर में बीजेपी की जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि जिस प्रकार से रामराज्य की खुशी में दीप जलाए गए थे, उसी प्रकार से अब दूसरी बार मोदी के पीएम बनने पर लोग खुशी मना रहें हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम बनने के बाद मोदी ने लोगों की कल्पना से भी बढ़कर काम किया, जिससे हर आदमी खुश है और यही कारण है कि आज बीजेपी फिर से वापसी कर रही है.