यमुनानगर:आरसी फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद जगाधरी सरल केंद्र में वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आ रहे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रोजाना एसडीएम ऑफिस के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग रही है.
करीब 1 महीने से बंद पड़े ऑफिस में दस्तावेजों को बनाने का काम अभी शुरू हुआ है, लेकिन उसमें भी समय लग रहा है. दरअसल, जगाधरी एसडीएम ऑफिस में नीलामी के वाहनों के फर्जी दस्तावेजों का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जगाधरी एसडीएम ऑफिस में लग रही लंबी लाइनें, ये है वजह ये भी पढे़ं-गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में मरीजों को दिया जाता है पौष्टिक आहार, किचन में सीसीटीवी से रखी जाती है नजर
इस मामले में अब तक 4 आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके ,हैं जिसके चलते अब यहां वाहनों के दस्तावेज तैयार करने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सभी वाहनों की फिजिकल वैरिफिकेशन की जा रही है. इसके बाद ही आगे रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
इसके साथ ही अगर कोई अपना वाहन किसी दूसरे को बेचता है तो उसे एनओसी देने के बाद भी कार्यालय में आकर वैरिफिकेशन करवानी होगी. एसडीएम का कहना है कि वो खुद फाइलों का निपटारा कर रहे हैं और 1 हफ्ते में ये कार्य सुचारू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती