यमुनानगर: वीरवार को हरियाणा जिले के यमुनानगर में तेंदुए के शावक की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ शावक देवधर बुढ़िया रोड पर सड़क क्रॉस कर रहा था. घना कोहरा होने के चलते वो दिखाई नहीं दिया और किसी वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. खबर है कि मनभरावाला गांव यमुनानगर के पास ये हादसा हुआ है. ग्रामीणों का दावा है कि शावक के साथ उसकी मां भी थी. दोनों ही सड़क क्रॉस कर रहे थे. अचानक शावक किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
अब ग्रामीणों में डर बना हुआ है कि कहीं उसकी मां ग्रामीणों पर हमला ना कर दे. वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जसविंदर नेहरा ने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में मृत जानवर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद मौत की असली वजह का पता चल जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में इस शावक की मौत हुई है. वहां तेंदुए की चहलकदमी कम ही देखी जाती है.