हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - रादौर कर्मचारी धरना प्रदर्शन

यमुनानगर जिले में विभिन्न कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से कानूनगो सतीश गोयल को सौंपा.

protest in radaur
कर्मचारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Jun 4, 2020, 7:18 PM IST

यमुनानगर: कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में रादौर में विभिन्न कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी के आरोप भी लगाए. इस संबंध में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कानूनगो सतीश गोयल को सौंपा.

ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों ने लंबित मांगों को पूरा करने और कर्मचारी विरोधी नीति बंद करने की मांग की. इसके साथ ही कर्मचारी संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठन संघर्ष का बिगुल बजाने पर मजबूर होगा.

ये भी पढ़ें-PTI शिक्षकों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, बहाली की मांग करते हुए किया प्रदर्शन

कर्मचारी संगठनों ने कहा कि कोरोना संकट में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के नियमित और अनियमित कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं सरकार स्वास्थ्य विभाग के सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य पदों पर कार्यरत ठेका कर्मचारियों की छंटनी करने का प्रयास कर रही है. सरकार को प्रस्तावित छंटनी पर रोक लगानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details