यमुनानगर: कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में रादौर में विभिन्न कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी के आरोप भी लगाए. इस संबंध में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कानूनगो सतीश गोयल को सौंपा.
ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों ने लंबित मांगों को पूरा करने और कर्मचारी विरोधी नीति बंद करने की मांग की. इसके साथ ही कर्मचारी संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठन संघर्ष का बिगुल बजाने पर मजबूर होगा.