यमुनानगर: यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों ने आज यमुनानगर लघु सचिवालय के गेट के सामने प्रदर्शन (farmers protest in yamunanagar) किया. किसानों ने किसी भी अधिकारी को ना तो अंदर जाने दिया और ना ही बाहर जाने दिया. किसानों के बढ़ते रोष को देख प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उन्हें समझाने पहुंचे, लेकिन किसानों ने खाद ना मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी.
किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए उन्हें यूरिया का खाद की सख्त जरूरत है. यमुनानगर में यूरिया खाद की कमी (urea fertilizer shortage in Yamunanagar) के चलते वो घंटों लाइनों में लगने को मजबूर हैं. इसी से गुस्साए किसानों ने यमुनानगर लघु सचिवालय के गेट के सामने प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें यूरिया खाद नहीं मिल जाता तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
किसानों का कहना है यहां प्लाईवुड फैक्ट्रियों को भरपूर मात्रा में यूरिया मिल रहा है, खेती में इस्तेमाल होने वाला यूरिया खाद अवैध रूप से फैक्ट्रियों को दिया जा रहा है. उनका कहना है कि जब तक प्रशासन हर किसान को खाद दिलाने की जिम्मेदारी ही नहीं लेता, तब तक वो प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे.