यमुनानगर: जगाधरी पावंटा नेशनल हाईवे के किनारे शहरी योजनाकार विभाग की ओर से तोड़फोड़ कार्रवाई की गई. बता दें कि तोड़फोड़ में छह दुकानों सहित पांच डीपीसी और आरसीसी की सड़क को ध्वस्त किया गया है. साथ ही इस दौरान प्लाट धारकों द्वारा कोई हंगामा न हो इसके लिए पुलिस फोर्स भी बुलाई गई थी.
शहरी योजनाकार अधिकारी अमित मधोलिया बताया कि जगाधरी पावंटा नेशनल हाईवे के किनारे भीलपुरा गांव के पास बिना कागजात के कॉलोनी काटी गई थी जिस पर लोगों ने निर्माण भी शुरू कर दिए थे. इसलिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.