यमुनानगर:इस्सोपुर गांव के पास यूपी रोडवेज की बस और स्कॉर्पियो कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया. इस दौरान करीब 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और कार को अलग-अलग किया.
बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. ट्रांसपोर्ट कर्मी ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा हुआ है और अक्सर इस रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से ही हादसे पेश आते हैं. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है.