यमुनानगर:यमुनानगर के सिविल अस्पताल में देर रात एक महिला एंबुलेंस में एक व्यक्ति का शव लाकर उसे छोड़कर फरार हो गई, जिस एंबुलेंस में ये शव लाया गया था वो पंजाब नंबर की थी, लेकिन वो महिला कौन थी इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है. वहीं मृतक की पहचान सौरभ के तौर पर हुई है.
सौरभ के परिजनों ने बताया कि एक महिला ने सौरभ के 15 लाख रुपये देने थे, लेकिन महिला रुपये देने के बजाए उसे ही ब्लैकमेल कर रही थी. सौरभ पिछले कुछ दिनों ने उसी महिला के साथ जीरकपुर में रह रहा था और महिला उसे अपने घर भी नहीं जाने दे रही थी. हांलाकि दिवाली के दिन सौरभ जगाधरी स्थित द्वारकापुरी में अपने घर पर भी आया था, लेकिन वो रात को भी नही रुका. उसे बार-बार फोन आ रहे थे और वो डरा सहमा वापस चला गया.