हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर अस्पताल के बाहर अज्ञात महिला ने छोड़ा शव, पुलिस के लिए उलझी गुत्थी - यमुनानगर पंजाब एंबुलेंस शव अस्पताल

यमुनानगर का सिविल अस्पताल एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार संदिग्ध महिला द्वारा शव अस्पताल के बाहर रखने की वजह से अस्पताल सुर्खियों में है.

dead body outside yamunanagar civil hospital
यमुनानगर अस्पताल के बाहर अज्ञात महिला ने छोड़ा शव

By

Published : Dec 4, 2020, 10:50 AM IST

यमुनानगर:यमुनानगर के सिविल अस्पताल में देर रात एक महिला एंबुलेंस में एक व्यक्ति का शव लाकर उसे छोड़कर फरार हो गई, जिस एंबुलेंस में ये शव लाया गया था वो पंजाब नंबर की थी, लेकिन वो महिला कौन थी इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है. वहीं मृतक की पहचान सौरभ के तौर पर हुई है.

सौरभ के परिजनों ने बताया कि एक महिला ने सौरभ के 15 लाख रुपये देने थे, लेकिन महिला रुपये देने के बजाए उसे ही ब्लैकमेल कर रही थी. सौरभ पिछले कुछ दिनों ने उसी महिला के साथ जीरकपुर में रह रहा था और महिला उसे अपने घर भी नहीं जाने दे रही थी. हांलाकि दिवाली के दिन सौरभ जगाधरी स्थित द्वारकापुरी में अपने घर पर भी आया था, लेकिन वो रात को भी नही रुका. उसे बार-बार फोन आ रहे थे और वो डरा सहमा वापस चला गया.

यमुनानगर अस्पताल के बाहर अज्ञात महिला ने छोड़ा शव, पुलिस के लिए उलझी गुत्थी

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद सिविल अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस दौरान पुलिस के हाथ पंजाब नंबर की एंबुलेंस का नंबर लगा है. ऐसे में पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की बात कर रही है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम की पुलिस लाइन में चोर ने लगाई सेंध, CCTV में कैद तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details