यमुनानगर: यमुनानगर सहारनपुर रोड पर पश्चिम यमुना नहर पुल, जिसे खूनी पुल के नाम से भी जाना जाता है वहां से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. वहां से गुजर रहे लोगों ने नहर में तैरता हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए शव गृह पहुंचाया.
यमुनानगर में पुल के नीचे तैरता मिला अज्ञात शव - पश्चिम यमुना नहर पुल अज्ञात शव
पश्चिमी यमुना नहर में तैरता हुआ एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. थाना शहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
यमुनानगर में पुल के नीचे तैरता मिला अज्ञात शव
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पता भी किया, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 25 साल लग रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए शव गृह में रखवा दिया है और शिनाख्त के लिए लोगों को सूचित कर दिया है. देखना ये होगा कि आखिर कब तक इस शव की पहचान हो पाती है. वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार है.