हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: क्लीनिक में घुसा ट्रैक्टर अनियंत्रित ट्रैक्टर, मुश्किल से बची तीन जान - क्लीनिक में घुसा ट्रैक्टर यमुनानगर

यमुनानगर के पांसरा गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुस गया. गनिमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

Uncontrolled tractor accident near pansara village in yamunanagar
पांसरा गांव के पास अनियंत्रित होकर एक क्लीनिक में घुसा ट्रैक्टर

By

Published : Oct 10, 2020, 9:05 PM IST

यमुनानगर:जिले के पासरा गांव में अंबाला-सहारनपुर मार्ग पर शनिवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर क्लीनिक में जा घुसा. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में ओवरलोड रेत भरा हुआ था. जिसके चलते ये हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि जिस समय ये ट्रैक्टर-ट्रॉली क्लीनिक में घुसा. उस समय क्लीनिक में 3 मरीज भी मौजूद थे,लेकिन गनीमत रही कि किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि क्लीनिक के बाहर खड़ी एक एक्टिवा ट्रैक्टर के नीचे दब गई और काफी नुकसान हो गया.

पांसरा गांव के पास अनियंत्रित होकर एक क्लीनिक में घुसा ट्रैक्टर

क्लीनिक मालिक डॉ. कुशल पाल ने बताया कि ये ट्रैक्टर सहारनपुर की तरफ से आ रहा था. इसपर ड्राइवर के साथ तीन से चार महिलाएं भी बैठी हुई थी. जब ये ट्रैक्टर यहां से गुजर रहा था. तभी ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर क्लीनिक में जा घुसा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

बता दें कि, अंबाला - सहारनपुर मार्ग पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. क्योंकि इस रोड पर रोजाना ओवरलोड ट्रक या ट्रैक्टर-ट्राली चलते रहते हैं. जिस वजह से कभी कभी वो अनियंत्रित हो जाते हैं. हालांकि प्रशासन इस ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:स्वामित्व योजना: झज्जर जिले के 3 लाभार्थियों से PM करेंगे संवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details