यमुनानगर:कोहरे के चलते आए दिनों सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर नेशनल हाईवे से सामने आया है. जहां मंडोली गांव के पास चंडीगढ़ की तरफ से शव लेकर आ रही एक एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते एंबुलेंस में मौजूद 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं एंबुलेंस सवार अन्य लोग घायल हो गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग चंडीगढ़ के सेक्टर 32 से शव लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे. लेकिन मंडोली गांव के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी.