हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में दो चोर गिरफ्तार, नशा करने के लिए करते थे चोरी

यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल (thieves arrested in Yamunanagar) की है. पकड़े गए चोर अपने नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

thieves arrested in Yamunanagar
thieves arrested in Yamunanagar

By

Published : Jan 23, 2022, 9:56 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा का यमुनानगर जिला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के साथ सटा होने के कारण नशे का हब बनता जा रहा था. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस की विभिन्न टीमें नशे पर काबू पाने में जुटी हुई है और जिले में लगातार अभियान चलाकर नशेड़ियों पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में नारकोटिक्स सेल ने रविवार को जिले से दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (thieves arrested in Yamunanagar) की है, जो नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

टीम इंचार्ज रामकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा मंदिर रोड पर शांति कॉलोनी के पास चोरी की फिराक में घूम रहे दुर्गा गार्डन निवासी कन्हैया और जितेंद्र को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम (stealing for drugs in Yamunanagar) देते थे. गिरफ्तार आरोपियों ने 18 जनवरी को भारत सेवक नगर में पंकज मल्होत्रा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं 26 जनवरी को कल्याण नगर के इंद्रजीत के घर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने फिलहाल 2 मामलों का खुलासा किया है. वहीं इन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Yamunanagar Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, अकेली महिलाओं से करता था स्नैचिंग

साथ ही पुलिस अधिकारी राम कुमार ने आमजन से बाहर जाते वक्त अपना घर सुना नहीं छोड़ने की अपील की है. क्योंकि आपराधी किस्म के लोग सूने पड़े घरों को निशाना बना कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. वहीं बात करें तो एंटी नारकोटिक्स सेल टीम लगातार नशा तस्करी पर लगाम कसने में जुटी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details