यमुनानगर: हरियाणा का यमुनानगर जिला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के साथ सटा होने के कारण नशे का हब बनता जा रहा था. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस की विभिन्न टीमें नशे पर काबू पाने में जुटी हुई है और जिले में लगातार अभियान चलाकर नशेड़ियों पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में नारकोटिक्स सेल ने रविवार को जिले से दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (thieves arrested in Yamunanagar) की है, जो नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
टीम इंचार्ज रामकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा मंदिर रोड पर शांति कॉलोनी के पास चोरी की फिराक में घूम रहे दुर्गा गार्डन निवासी कन्हैया और जितेंद्र को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम (stealing for drugs in Yamunanagar) देते थे. गिरफ्तार आरोपियों ने 18 जनवरी को भारत सेवक नगर में पंकज मल्होत्रा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं 26 जनवरी को कल्याण नगर के इंद्रजीत के घर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने फिलहाल 2 मामलों का खुलासा किया है. वहीं इन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.