यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि रादौर की कृष्णा कॉलोनी में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के साथ अन्य अधिकारियों की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा गया.
यमुनानगर: रादौर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो लोग गिरफ्तार इस दौरान टीम ने मौके पर जाकर वहां आईपीएल पर सट्टा लगा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 16,800 रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन, 1 सेटअप बॉक्स और एक एलईडी बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान जिला करनाल के जुंडला गेट निवासी सुशील और इंद्री के पास स्थित गांव कलरी निवासी रोबिन के नाम से हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस का ये भी कहना है कि कोरोना की वजह से जुए, सट्टेबाजी पर भी लगाम लगी हुई थी, क्योंकि इस दौरान लॉक डाउन के चलते सभी क्रिकेट मैच बंद थे. लेकिन धीरे-धीरे फिर से क्रिकेट मैचों की शुरुआत हो चुकी है और सट्टेबाज फिर से अपने इस गैर कानूनी धंध में जुट गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा शिक्षा बोर्ड को खत्म कर सीबीएसई से परीक्षा कराये जाने की उठी मांग