यमुनानगर: कोरोना काल की मार झेल रही 2 महिलाओं को रेस्क्यू कर भिवानी के अपना घर आश्रम भेजा गया. ये सराहनीय कार्य सामज सेविका मोना चौहान और कलानौर पुलिस की सहायता से किया गया. बताया जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं लॉकडाउन के दौरान कलानौर इलाके में अपने परिवार से बिछड़ गई थी.
परिवार से बिछड़ने के बाद उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई. कड़कड़ाती ठंड में ना तो इनके पास रहने के लिए कोई आशियाना था और ना ही खाने के लिए खाना. जिसके चलते दोनों महिलाओं की मानसिक स्थिति खराब हो गई.
कलानौर से दो मानसिक रोगी महिलाओं को किया गया रेस्क्यू इसकी सूचना मिलने के बाद समाज सेविका मोना चौहान ने गांव बहरामपुर और कलानौर से दोनों को का रेस्क्यू कराया. बताया जा रहा है कि मानसिक रोगी होने के कारण दोनों महिलाएं पूरे उलाके में इधर-उधर घूमती थी. फिलहाल दोनों महिलाओं को भिवानी के अपना घर आश्रम में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली उपद्रव के दौरान सोनीपत के दो किसान गिरफ्तार, भाकियू लड़ेगी केस
बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला के पास एक बच्ची भी थी. जिसे रेस्क्यू करके छछरौली बालकुंज भेजा गया था. बता दें कि समाज सेविका मोना चौहान लगातार ऐसे काम कर मानवता का परिचय देती है. ऐसे ही अगर समाज में सब सक्षम लोग मदद के लिए आगे आएं तो शायद इस तरह के मामलों में कमी देखने को मिलेगी.