हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर एसडीएम कार्यालय के बाहर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने 12 को हिरासत में लिया

एसडीएम कार्यालय में दोनों पक्षों के आपस में भिड़ने के मामले में एसडीएम ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है. कुल 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि अभी भी तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

रादौर एसडीएम कार्यालय के बाहर भिड़े दो पक्ष
रादौर एसडीएम कार्यालय के बाहर भिड़े दो पक्ष

By

Published : Jan 30, 2020, 4:16 PM IST

यमुनानगर: रादौर एसडीएम ऑफिस में दो पक्ष उस वक्त आपस में भिड़ गए, जब दोनों पक्ष एक जमीनी विवाद को लेकर एसडीएम के सामने पेश हुए थे. यहां दोनों पक्ष एसडीएम के सामने ही एक दूसरे पर हावी हो गए और देखते ही देखते बात हाथपाई तक आ गई.

दरअसल, एसडीएम ने रादौर के बसंतपुर गांव के दो पक्षों को बुलाया था, जिनकी जमीन को लेकर आपस में विवाद था. बसंतपुरा निवासी मेहर चंद ने गांव के नंबरदार कुलवंत सिंह और एक पटवारी के खिलाफ हेराफेरी से जमीन किसी और के नाम पर कर दिया था, जिसको लेकर 10 जनवरी 2020 को जिला उपायुक्त को इस मामले मे शिकायत दी गई थी. इस शिकातय में नंबरदार और पटवारी को निलंबित करने की मांग भी की गई थी.

रादौर एसडीएम कार्यालय के बाहर भिड़े दो पक्ष

ये भी पढ़िए:सोनीपतः ऑनर किलिंग के मामले में उम्र कैद की सजा, बेटी के प्रेमी की हत्या की थी

उपायुक्त के पास शिकायत जाने के बाद ये मामला एसडीएम को सौंप दिया गया था और उसी मामले को लेकर दोनों पक्षों को एसडीएम ने अपने पास बुलाया था. दोनों पक्ष आमने सामने आते ही एक दूसरे के खिलाफ बोलना शुरू हो गए और देखते देखते दोनों पक्षों का आपस में विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आते ही कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया
एसडीएम कार्यालय में दोनों पक्षों के आपस में भिड़ने के मामले में एसडीएम ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है. कुल 15 लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि अभी भी तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details