यमुनानगर: जिले के प्रताप नगर थाने के तहत पड़ते क्रशर जोन में पुलिस और खनन अधिकारी लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं. अवैध खनन रोकने के लिए खनन अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान खनन अधिकारियों ने कई जुर्माना भी वसूला है. 1 जनवरी से लेकर सितंबर तक अवैध खनन से जुड़े वाहनों से करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है.
अवैध खनन पर विभाग कड़ी निगरानी
बता दें कि प्रताप नगर थाने में खनन में लिप्त वाहनों से 9 महीने में लगभग सवा दो करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. थाना प्रभारी प्रताप नगर सुभाष चंद्र ने बताया कि 1 जनवरी से सितंबर 2020 तक इंपाउंड किए गए वाहनों से लगभग सवा दो करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की जा चुकी है.