यमुनानगर: घरेलू विवाद के करण मोनु नाम के एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी. मोनु को बचाने के लिए उसका भाई अनिकेत भी नहर में कूद पड़ा. दोनों भाईयों को डूबते देख लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े. अनिकेत को तो लोगों ने बचा लिया लेकिन मोनु नहर के तेज बहाव में बह गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच एंबुलेंस से अनिकेत को अस्पताल पहुंचाया और मोनु की तलाश के लिए रेस्क्यु ऑपरेशन चला रखा है.
यमुनानगरः एक भाई ने नहर में लगाई छलांग तो बचाने दूसरा भी कूद गया लेकिन अफसोस... - यमुनानगर न्यूज
यमुनानगर में घरेलू विवाद के कारण मोनु नाम के एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी. मोनु को बचाने के लिए उसका भाई अनिकेत भी नहर में कूद पड़ा. अनिकेत को लोगों ने बचा लिया लेकिन मोनु नहर के तेज बहाव में डूब गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घरेलू विवाद की वजह से दो भाइयों ने लगाई नहर में छलांग
मामले के जानकारी देते हुए एसएचओ सिटी यमुनानगर रतन लाल ने बताया कि दो लोगों के डूबने की सूचना मिली थी. एक को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया जबकि दूसरा पानी का बहाव तेज होने की वजह से बहता हुआ दूर चला गया. जिसके लिए हमारी एक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है. दूसरे व्यक्ति को हमने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.