हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा

यमुनानगर में आए दिन चोरी-डकैती और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. इन पर लगाम कसने के पुलिस हरदम प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

Two bike thieves arrested in Yamunanagar
यमुनानगर में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 9:43 PM IST

यमुनानगर:यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपियों से दो चोरी की बाइक बरामद हुई हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यमुनानगर में आए दिन चोरी-डकैती और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. इन पर लगाम कसने के पुलिस हरदम प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक ने चोरी की बाइक लेकर कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा. सूचना के आधार पर टीम का गठन कर नाकाबंदी की गई, कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया. टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. जो उसने बीती 18 मार्च को यमुनानगर के बिलासपुर से चोरी की थी और वह मामला बिलासपुर थाने में दर्ज है.

वहीं एक और सूचना के आधार पर फैजपुर के पास भी टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की. इस दौरान भी एक युवक से चोरी की बाइक बरामद हुई, जो उसने हिमाचल के पांवटा साहिब से फरवरी महीने में चोरी की थी.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुरुक्षेत्र जिला के पलवल निवासी जगदेव और उत्तराखंड के देहरादून के कुंजा गांव निवासी वसीम के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: टीचर हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सिंगर गुलजार छानीवाला के घर पर भी फायरिंग कर चुके हैं आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details