यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर जिले में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. वही इन पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए दो की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 29 अप्रैल को रादौर रोड स्थित रणजीत कॉलोनी में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसा निकालने का प्रयास किया था.
इस दौरान दोनों आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे, लेकिन वो मशीन को नुकसान जरूर पहुंचा गए थे और ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस केस की जांच की जिम्मेदारी सीआईए दो की टीम को सौंपी गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़िए:टोहाना में पुरानी रंजिश के चलते भतीजे पर लगा ताऊ की हत्या का आरोप