हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: चेन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - यमुनानगर लूट आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर सीआईए की टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

chain snatching accused arrested in yamunanagar
स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2020, 8:21 PM IST

यमुनानगर:सीआईए की टीम ने स्नैचिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सीआईए टीम 1 के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में तिकोनी चौक जगाधरी के पास घूम रहे हैं. जिसके बाद टीम का गठन कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि एक आरोपी पर पहले भी तीन मामले दर्ज हैं. जो कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि बीते 12 सितंबर को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक महिला और उसकी बेटी जब एक्टिवा पर सवार होकर बाजार जा रही थी तक पकड़े गए आरोपी में से एक नगर निगम कार्यालय के नजदीक महिला से पर्स छीन कर फरार हो गए थे. जिसमें 23 हजार नगदी और मोबाइल था.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी के वार्ड-10 के मतदाता किन मुद्दों को लेकर करेगी मतदान, सुनिए

राकेश ने बताया कि आरोपी ने पर्स छिनने की वारदात को कबूल लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान अमरपुरी कॉलोनी निवासी खुशनसीब और उत्तर प्रदेश के नकुड निवासी अकरम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details