हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिमाचल से फर्जी बिलों पर हरियाणा में लाई जा रही थी खनन सामग्री, 2 गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश से हरियाणा में फर्जी बिलों पर खनन सामग्री लाने वाले लोगों का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि ये लोग फर्जी बिल के जरिए हिमाचल प्रदेश की खनन सामग्री दूसरे राज्यों में सप्लाई कर रहे थे.

mining material supply yamunanagar
हिमाचल से फर्जी बिलों पर हरियाणा में लाई जा रही थी खनन सामग्री, 2 गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 2:26 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा की एक माइनिंग कंपनी के लोगों को इस बात की भनक लगी कि फर्जी बिलों पर माल सप्लाई किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने फरकपुर के तिलक नगर निवासी रवि कुमार की शिकायत पर केस भी दर्ज किया. ये बड़ा नेटवर्क बताया जा रहा है जो कि हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी चल रहा है.

रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इन लोगों के ई वे बिल भी फर्जी होते हैं. वहीं थाना छछरौली प्रभारी ने बताया कि आरटीओ विभाग ने छछरौली से 2 गाड़ियों को ओवरलोड भरा होने की वजह से पकड़ कर थाने में बंद किया था. इन गाड़ियों के बारे में पहले भी पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि ये लोग फर्जी बिल कटवा कर एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा करते हैं.

हिमाचल से फर्जी बिलों पर हरियाणा में लाई जा रही थी खनन सामग्री

उन्होंने बताया कि पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में थी. पकड़ी गई गाड़ियों की जब बिलों की जांच की गई तो पाया गया कि ये लोग पांवटा साहिब से बिल लेकर आते हैं. जब इनके द्वारा दिए गए बिलों का वेरिफिकेशन किया गया तो पता चला कि ये सभी बिल फर्जी हैं. बिल काटने वाली फर्म का एड्रेस पांवटा साहिब के नाम से है. पुलिस ने जब पांवटा साहिब जाकर वेरिफिकेशन किया तो मामले का खुलासा हुआ.

इतना ही नहीं कुछ समय पहले सिरमौर पुलिस ने उत्तराखंड में छापेमारी कर एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था. अब ताजा मामला यमुनानगर में सामने आने से हिमाचल पुलिस चौकस हो गई है. इस मामले में तीन व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस की टीमें लगातार मुख्य आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद-पलवल का सीकरी बॉर्डर सील, किसानों को रोकने के लिए पुलिस तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details