हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत - यमुनानगर ट्रक बाइक टक्कर

यमुनानगर में ट्रक और बाइक की भिड़ंत देखने को मिली. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Truck and bike collision in Yamunanagar
यमुनानगर में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 27, 2020, 10:51 AM IST

यमुनानगर: तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि सहारनपुर के पास माटकी गांव निवासी जादा और शौकीन बाइक पर खिजराबाद से दोपहर अपने घर जा रहे थे. अराइयां गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरी और ट्रक युवकों को कुचलते हुए निकल गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं दूसरे शख्स को आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे यमुनानगर रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.

एएसआई जंग शेर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक सड़क दूर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसआई का कहना है कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज दिया गया है. वहीं घायल का इलाज चल रहा है. जिसकी हायत नाजुक बनी हुई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: पीटीआई अध्यापकों ने नौकरी की मांग को लेकर किया मूलचंद शर्मा के कार्यालय का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details