यमुनानगर: तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि सहारनपुर के पास माटकी गांव निवासी जादा और शौकीन बाइक पर खिजराबाद से दोपहर अपने घर जा रहे थे. अराइयां गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरी और ट्रक युवकों को कुचलते हुए निकल गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं दूसरे शख्स को आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे यमुनानगर रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.