हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में ट्रक ने अनियंत्रित होकर कई घरों को किया क्षतिग्रस्त - यमुनानगर सड़क हादसा

यमुनानगर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर कई घरों को टक्कर मार दी. जिसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

Truck accident on Yamunanagar Paonta Sahib National Highway
यमुनानगर में ट्रक ने अनियंत्रित होकर कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

By

Published : Nov 12, 2020, 2:12 PM IST

यमुनानगर: वीरवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर स्थित मानकपुर गांव में एक ट्रक अनियंत्रित होकर कई घरों को टक्कर मारते हुए हाईवे पर जा रुका. जिसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे गांव में लोग सोए हुए थे अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर कई घरों को टक्कर मारते हुए हाईवे पर जाकर रुका. हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. लेकिन कई मकानों में टक्कर होने की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

यमुनानगर में ट्रक ने अनियंत्रित होकर कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

वहीं ट्रक हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. . जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटाया. वहीं सूचना मिलने के बाद ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा. जिसने क्षतिग्रस्त मकानों की भरपाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में अभी तक किसानों को नहीं मिली धान की पेमेंट, 505 करोड़ बकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details