हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनरेटर में चादर के फंसने से सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत - Yamunanagar Plywood Factory Security Guard death

यमुनानगर में सहारनपुर रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में एक सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

Tragic death of security guard due to sheeting in generator
Tragic death of security guard due to sheeting in generator

By

Published : Feb 2, 2021, 8:45 AM IST

यमुनानगर: जिले में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में जरनैटर में तेल डालते वक्त एक सिक्योरिटी गार्ड की जनरेटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवाया और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यमुनानगर में सहारनपुर रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में एक सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. मृतक जसपाल उत्तर प्रदेश के टापर गांव का रहने वाला है. स्वदेशी प्लाईवुड फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर पिछले 5 साल से काम कर रहा था. देर रात सिक्योरिटी गार्ड को फैक्ट्री मालिक का फोन आया और जनरेटर में तेल चेक करने के लिए कहा.

इस दौरान जब जसपाल जनरेटर में तेल डाल रहा था तो जरनेटर में उसकी चादर फंस जाने से वो जनरेटर की चपेट में आ गया और तुरंत ही मौके पर उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके साथियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, अब 7 जिलों में है रोक

परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जनरेटर की चपेट में आने से जसपाल घायल हो गया है लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो उसे मृत पाया गया. परिजनों ने बताया कि जसपाल का बेटा भी करीब 3 साल से इसी फैक्ट्री में काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों को जल्द ही आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details