यमुनानगर:जिला यमुनानगर में ट्रैफिक व्यवस्था का शनिवार को ईटीवी भारत की टीम द्वारा जायजा लिया गया. इस दौरान कई रेड लाइट्स पर कैमरे के सामने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती साफ देखी गई. ट्रैफिक नियमों का पालन कितना जरूरी है ये शायद आज के दौर में बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन क्या आपके जिले में वाहन चालक या पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों को लेकर संवेदनशील हैं. इसको लेकर यमुनानगर शहर के हर रेड लाइट प्वाइंट जब पड़ताल की गई तो पुलिस के दावे झूठे निकले.
जगाधरी के अग्रसेन चौक से रेड लाइट्स पर बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई. यहां कहीं सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिला. पुलिसकर्मी अपने बूथ पर ही मौजूद थे. कैमरा जैसे ही ऑन हुआ वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और वे तुरंत सड़क पर आकर ट्रैफिक को बहाल करने में लग गए. लेकिन वाहन चालक कहां मानने वाले थे और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. जहां भारी वाहनों की एंट्री वर्जित थी वहां भी बड़े वाहन खड़े किए थे.
Traffic System In Yamunanagar करीब 2 किलोमीटर और आगे प्यारा चौक पर आकर देखा गया तो यहां पर भी अग्रसैन चौक वाले हालात पाए गए. वाहन चालक नियमों को दरकिनार कर आगे बढ़ रहे थे लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि यहां ना तो पुलिसकर्मियों के लिए बूथ हैम और ना ही पुलिसकर्मी मौजूद थे. ऐसे में ट्रैफिक नियमों की पालना करना यहां सरासर बेईमानी है. कुछ देर बाद फव्वारा चौक की ट्रैफिक लाइट्स पर पहुंचे तो वाहन चालक ट्रैफिक लाइट्स पर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे और पुलिसकर्मी भी बूथ के अंदर गू बैठे मिले.
यही हालात शहर के अन्य चौक पर भी दिखाई दिए. हालांकि जगाधरी बस स्टैंड के पास वाले ट्रैफिक प्वाइंट पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाते दिखाई दिए और ट्रैफिक को बहाल कर रहे थे. बूथ पर ट्रैफिक इंचार्ज भी मौजूद थे. पुलिसकर्मी ने मौके पर एक बाइक सवार का चालान भी किया. वहीं जब शहर के कई चौक पर नियमों की उड़ रही धज्जियों के बारे में एसएचओ ट्रैफिक पुलिस लोकेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में सवालों को दरकिनार कर दिया.